CBSE Board 10th Results 2024 Live: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.60 फीसदी ने पास किया एग्जाम

CBSE 10th Result 2024 Out Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार के रिजल्ट में 47983 बच्चों ने 95 प्रतिशत या उससे अधिक मार्क्स स्कोर किए हैं. वहीं 212384 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स स्कोर किए हैं. सीबीएसई बोर्ड दसवीं में इस बार 2.14 परसेंट बच्चों की कंपार्टमेंट आयी है. संख्या के लिहाज से बात करें तो 132337 बच्चों को पूरक परीक्षा देनी होगी.

Telegram Group Follow Now

सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजों में इन स्कूलों का परफॉर्मंस सबसे अच्छा रहा. जेएनवी और केवी का 99.09 परसेंट रिजल्ट रहा. इसके बाद इंडिपेंडेंट स्कूल रहे 94.54 परसेंट पर, फिर सीटीएसए 94.40%, सरकारी स्कूल 86.72% और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 83.95% पर रहे. सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.75 और लड़कों का कुल पास प्रतिशत 92.71 परसेंट रहा है.

सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजों में इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन त्रिवेंद्रम का रहा. यहां के कुल 99.75 परसेंट बच्चों ने परीक्षा पास की है. दूसरे स्थान पर रहा विजयवाड़ा 99.60% के साथ. तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: चेन्नई, बेंगलुरु और अजमेर रहे, 99.30%, 99.26%, 97.10% के साथ.

Related Articles

NW News