ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का किया गठन, हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस करेंगे बलौदाबाजार मामले की जांच

रायपुर 14 जून 2024। राज्य सरकार ने अमरगुफा स्थित जैतखाम को क्षतिग्रस्त किये जाने और हुई हिंसा मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस सीबी वाजपेयी की अध्यक्षता में एक जांच आयोग बनाया गया है।

Telegram Group Follow Now

जांच आयोग तीन महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करेगी और राज्य सरकार को रिपोर्ट देगी। राज्य सरकार ने घटना को लेकर छह अलग-अलग बिंदुओं पर जांच आयोग का गठन किया है।

इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से एक्शन के मूड में है। मुख्यमंत्री ने जहां इस मामले सख्त तेवर दिखाते हुए पहले तो कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया, अब उन दोनों को लापरवाही के मामले में राज्य सरकार ने सस्पेंड भी कर दिया है। दोनों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिये गये हैं।

राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है l राज्य शासन ने 6 बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है l छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l

ज्ञातव्य है कि विगत 15 और 16 मई 2024 की रात्रि में बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने गत दिवस बलौदाबाजार में न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की थी l गृह मंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम घटना की जाँच करेंगे और 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l

Related Articles

NW News