CG- अग्निवीर बनने वालों हो जाओ तैयार! अग्निवीर थलसेना चयनित प्रतिभागियों के फिजिकल ट्रेनिंग 1 से

रायगढ़, 27 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री  ओपी चौधरी के पहल पर रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा अग्नि वीर भारती थल सेना परीक्षा के लिखित चयनित प्रतिभागियों के लिए 45 दिनों का शरीरिक प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था। वित्त मंत्री श्री चौधरी के निर्देशन पर रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए उर्दना पुलिस लाइन, रायगढ़ का स्थल प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है।

जो भी प्रतिभागी रायगढ़ जिले के अंतर्गत निवासरत हैं और जिन्होंने अग्नि वीर भर्ती परीक्षा 2024 लिखित परीक्षा में शामिल होकर शारीरिक परीक्षा के लिये चयनित हुए हैं वे सभी प्रतिभागी इस शारीरिक योग्यता प्रशिक्षण कैम्प में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण कैम्प पूर्णत: नि:शुल्क होगा। संबंधित परीक्षार्थी जिन्होंने भी लिखित परीक्षा को पास किया है, वे सभी जिला पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के मोबाइल नंबर 9479267072 एवं प्रभारी भुवनेश्वर पटेल के मोबाइल नंबर 7000081311 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

संबंधित पात्र प्रतिभागी अपने समस्त डॉक्यूमेंट की छाया प्रति यथा कक्षा 10 वीं, 12 वी अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो अग्निवीर भर्ती परीक्षा की अंकसूची के साथ के साथ पूर्व पंजीयन 30 जुलाई 2024 तक रक्षित निरीक्षक कार्यालय, उर्दना रायगढ़ में जमा करवा सकते हैं। प्रथम चरण का 30 दिनों का शरीरिक प्रशिक्षण 01 अगस्त 2024 से प्रारंभ होगी।

21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद: कवर्धा कांड पर कांग्रेस ने लगाये गृहमंत्री पर आरोप, बोली, लोहारीडीह की घटना कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता
NW News