बिलासपुर में पुलिस पर हमला: हार से बौखलाये प्रत्याशी ने पुलिस पर किया हमला, पुलिस की कई गाड़ियां तोड़ी गयी, कई पुलिसकर्मी घायल

बिलासपुर 21 फरवरी 2025। चुनाव के दौरान पुलिस और मतदानकर्मियों पर हमला हुआ है। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी है, वहीं गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। मामला बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा गांव की बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक चुनाव में हार के बाद गुस्साये प्रत्याशियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में 14 नामजद अभियुक्त सहित 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल हारे हुए प्रत्याशी की तरफ से रिकाउंटिंग की डिमांड की जा रही थी।

रिकाउंटिंग की मांग खारिज किये जाने के बाद हारे हुए प्रत्याशी ने जमकर तांडव किया। मतदान दल और पुलिस पर पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस की 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं, 3 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आया है। आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशी व समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक चुनाव में हार के बाद विपक्षी प्रत्याशी लगातार विवाद कर रहा था। पुलिसकर्मियों और मतदानकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान वो पुलिसकर्मियों और मतदानकर्मियों से ही उलझ गया।

Related Articles