सीताफल…कबड्डी और मर्डर : 10 साल के बच्चे की किडनैपिंग व हत्या मामले में बड़ा खुलासा … अच्छा खेलता था दोस्त, इसलिए जलन में उतार दिया मौत के घाट

दुर्ग 8 नवंबर 2022। 10 साल के समीर की किडनैपिंग और हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 10 साल के मासूम की हत्या उसके ही दो हमउम्र दोस्त ने कर दी। लड़कों की वारदात का तरीका बिल्कुल प्रोफेशनल किलर की तरह था। लिहाजा, खुलासा कर रही दुर्ग पुलिस भी चौक गयी है। दरअसल 21 अक्टूबर को 10 साल के समीर साहू के गायब होने की सूचना परिजनों ने दी थी। इसी दौरान तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को ग्राम रूदा में नर्सरी के पास में अपहृत बालक समीर साहू उर्फ संतु का शव हाथ पैर रस्सी से बंधा हुआ, बोरे में भरा मिला। दुर्ग एसएसपी ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित की।

जांच शुरू हुई तो टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर ग्राम रूदा में केम्प कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन प्रारंभ किया गया। लगभग 50 से अधिक मोबाईल नंबरों का सुक्ष्मता से विष्लेषण किया गया। मृतक अपहृत बालक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई। मृतक बालक के सहपाठी व साथ में खेलने वाले बच्चों से विस्तृत पूछताछ की गई। साथ ही साथ मृतक बालक से संबंधित गांव के व आस-पास के गांव के तकरीबन 250 लोगो से पृथक-पृथक पूछताछ की गई, जिसके परिणाम स्वरूप टीम द्वारा संदेह के कुछ बिन्दु तय कर सिलसिलेवार उन बिन्दुओं के आधार पर पतासाजी की जा रही थी। घटना के बाद से लगातार अलग-अलग समय पर बार-बार पूछताछ कर कथन लिया जा रहा था, मृतक समीर को अंतिम बार गांव के ही उसके 02 नाबालिग साथियों के साथ देखा गया था।

सस्पेंड न्यूज: सहायक संपदा प्रबंधक निलंबित, पैसे के लेनदेन के मामले में गिरी गाज

उक्त दोनो साथियों से लगातार अलग-अलग समय पर पूछताछ करने पर बता रहे थे कि खेलने के बाद मृतक समीर को रोड में छोड़कर हम अपने-अपने घर चले गये किन्तु ग्रामिणों के कथन में उक्त तीनो दोस्तो को आते हुये देखने की बात नही आ रही थी, जबकि दोनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक गांव तक मृतक समीर के साथ आना बता रहे थे जिससे टीम को कुछ विरोधाभाष प्रतीत हुआ जिसके आधार पर मृतक के दोनो साथियों से पुनः पूछताछ किया गया जो कि सीताफल तोड़ने की बात को लेकर गांव के ही एक बुजुर्ग दम्पत्ति के द्वारा समीर साहू की हत्या कर देना, जिसे स्वयं के द्वारा देखने की झूठी कहानी गढ़कर गुमराह करते रहे, किंतु तथ्यात्मक आधार पर उक्त दोनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालको से सघन पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना का खुलासा करते हुये बताया गया कि दोनो, मृतक समीर साहू के साथ नियमित रूप से खेलते कुदते थे, मृतक समीर कबड्डी खेलने के दौरान अच्छा रेड करता था और इन दोनो को अक्सर गाली-गलौच करता था जिससे दोनो मृतक बालक से चिढ़ते थे।

इन्ही कारणों से दिनांक 19.10.2022 को दोनो साथ मिलकर समीर की हत्या करने की प्लानिंग किये जिसके लिये गांव के किराना स्टोर्स से प्लास्टिक की बोरा सिलने की रस्सी, सूजा और बोरे का इंतेजाम किये, दिनांक 21.10.2022 को शाम को कबड्डी खेलने के बाद बाकी साथियों के घर चले जाने के बाद दोनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक मृतक बालक समीर साहू को गांव के ही नर्सरी के तरफ ले गये और मुंॅह एवं नांक दबाकर सिर के पीछे पत्थर से चोट पहंुचाकर हत्या कर दिये। जिसके पष्चात् दोनो मिलकर पहले से नर्सरी में छिपाकर रखे गये रस्सी से मृतक बालक के हाथ और पांव को बांध कर प्लास्टिक के बोरे में भरकर वही नर्सरी के पास छोड़कर सूजा व पत्थर वही आस-पास फेंककर अपने-अपने घर आ गये थे। उक्त दोनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालको के निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोरा सिलने का सूजा व पत्थर बरामद किया गया। घटना के संबंध में दोनो एक राय होकर पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर सीताफल तोड़ने की बात को लेकर गांव के ही बुजुर्ग दंम्पत्ति के ऊपर संदेह जाहिर करने की योजना बना लिये थे। अग्रिम कार्यवाही थाना अण्डा से की जा रही है।

CG ब्रेकिंग: पुतला दहन करते काग्रेस जिलाध्यक्ष के कुर्ता में लग गयी आग....देखते ही देखते मौके पर मच गयी भगदड़, देखिये VIDEO
NW News