कर्नाटक सीएम का सस्पेंस खत्म: सिद्धारमैया बनेंगे मुख्यमंत्री, शिवकुमार बने डिप्टी सीएम… 20 को शपथ…

नयी दिल्ली 18 मई 2023। कर्नाटक में सीएम पद का सस्पेंस खत्म हो गया है। सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया गाय है। लंबी मशक्कत के बाद डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद को लेकर राजी हो गए हैं। इधर, कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा, सिद्धारमैया के सीएम और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने के ऐलान से दलित समुदाय आहत हुआ है।

Telegram Group Follow Now

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. 

केसी वेणुगोपाल ने आगे बताया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे वहीं, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. पार्टी को 13 मई को बहुमत मिला, 14 को सीएलपी मीटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हम आम सहमति में विश्वास करते हैं, डिक्टेटरशिप में नहीं. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

Related Articles

NW News