CG: शराब घोटाला मामले में आरोपी एपी त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, फिर भी जेल में रहना होगा अभी

रायपुर 12 फरवरी 2025:शराब घोटाला मामले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि उन्हें अभी भी जेल में ही रहना होगा। इससे पहले SC ने आरोपी सशर्त जमानत दी थी।

ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद भी अरुणपति को अभी जेल में ही रहना होगा।

दरअसल शराब घोटाले के मामले की जांच EOW की तरफ से भी की जा रही है। EOW की तरफ से दर्ज किए गए मामले में अभी अरुणपति त्रिपाठी को जमानत नहीं मिली है, लिहाजा उन्हें सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बावजूद भी रखना होगा।

पिछले 1 साल से ज्यादा समय से जेल में अरुणपति त्रिपाठी बंद है। आपको बता दे कि शराब घोटाले को लेकर जांच लगातार जारी है। कई आरोपी अभी भी इस मामले में जेल में ही बंद है।

Related Articles