शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक को साहित्य रत्न सम्मान…साहित्य में अमूल्य योगदान के लिए सागर प्रसाद को मिला अवार्ड.. सहायक शिक्षक फेडरेशन के हैं मीडिया प्रभारी

जशपुर 23 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला मीडिया प्रभारी सागर प्रसाद यादव राष्ट्रीय कवि संगम जिला जशपुर के तत्वाधान में आयोजित जस वाटिका जशपुर साझा काव्य संकलन में पुस्तक विमोचन एवं काव्य गोष्ठी के अवसर पर दिनांक 22 जनवरी 2023 को सम्मानित किया गया।

 अत्यंत हर्ष के साथ विदित आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई जशपुर के समस्त कवियों ,कवित्रियों एवं काव्य मनीषियों के अथक प्रयास से जशपुर जिले के प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक सौंदर्य छटाओं को जस वाटिका काव्य संकलन में उकेरा गया है। जिसमें साहित्यकारों द्वारा जशपुर जिले के रहन-सहन खानपान तीज त्यौहार रीति-रिवाज जंगल झाड़ी पहाड़ पर्वत तथा यहां की धरोहर का जीवंत चित्रण करने का प्रयास किया गया है। आगामी पीढ़ी एवं जनमानस निश्चित रूप से इस काव्य धारा का अनुसरण करेंगे।

   सागर प्रसाद यादव जी द्वारा बहुत पहले से साहित्य में रुचि  रहा है जो कभी-कभी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अन्य शैक्षणिक एवं संघीय गतिविधियों में देखने को मिलता रहा है।। श्री यादव जी को साहित्य - रत्न सम्मान मिलने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। 

    जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता सहित छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त  पदाधिकारियों द्वारा श्री यादव  के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

Back to top button