CBSE Exam Date: सीबीएसई ने परीक्षा अवधि को लेकर जारी किये नये गाइडलाइन…… विषयवार डेटशीट को लेकर ये है नए निर्देश, जरूर पढ़ें

नई दिल्ली 6 नवंबर 2021। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी कर दी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें बताया कि 12वीं के लिए 114 विषय और 10वीं कक्षा के लिए 75 विषय रखे गए हैं। सभी परीक्षाओं का आयोजन एक साथ करवाने में करीब 45 से 50 दिनों का समय लगेगा। इसलिए सभी स्‍कूलों में परीक्षाएं डेटशीट के अनुसार होंगी। इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणाा की थी। जिसके मुताबिक दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 नवंबर  से और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर से शुरू होंगी।

Telegram Group Follow Now

सीबीएसई के मुताबिक परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. सीबीएसई ने क्लास 10 और 12 टर्म 1 एग्जाम 2021 को लेकर कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किये हैं. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 रोल नंबर से लेकर ओएमआर शीट, एग्जाम सेंटर और विषयों तक की पूरी जानकारी दी गई है. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टर्म 1 नवंबर-दिसंबर 2021 में ली जाने वाली है. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 17 नवंबर 2021 और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 16 नवंबर 2021 से शुरू .

CBSE Term 1 Exam 2021: ये हैं प्रमुख विषय-कक्षा 10 के मुख्य विषय में मैथ्स स्टैंडर्ड, हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, होम साइंस, सोशल साइंस, साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर और मैथ बेसिक शामिल हैं. वहीं कक्षा 12 के मुख्य विषयों में हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलीटिकल साइंस, हिंदी इलेक्टिव, साइकोलॉजी, इकोनामिक, सोशियोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ, फिजिक्स एजुकेशन, बायोलॉजी, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश कोर और हिंदी कोर शामिल हैं.

CBSE Term 1 Exam 2021: बोर्ड परीक्षाओं की फॉर्मेट में हुए बदलावगौरतलब है कि इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित कराई जाएंगी. जिनमें पहला टर्म नवंबर-दिसंबर 2021 में तो दूसरा टर्म मार्च-अप्रैल 2022 में होगा. दोनों टर्म की परीक्षाओं में सिलेबस के 50-50% प्रश्न पूछे जाएंगे.

 

NW News