CG- 13 व्याख्याता, शिक्षकों व कर्मचारी सस्पेंड, लापरवाही मामले पर हुआ बड़ा एक्शन

सारंगढ़ 24 फरवरी 2025। 13 शिक्षक-कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। इन सभी पर चुनाव ड्यूटी में लापरवाही का आरोप था। चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण 13 कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये कार्रवाई की है।

जिन शिक्षकों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उसमें फैज मोहम्मद क्षेत्र सहायक मार्कफेड, मनहरण लाल अमलीवार व्याख्याता वर्ग 1 बिलाईगढ़, अशोक कुमार साहू शिक्षक एलबी बिलाईगढ़, सुषमा पटेल शिक्षक एलबी सारंगढ़, शोभाचंद मालाकार शिक्षक बरमकेला, सारंगढ़ के शिक्षक एलबी सिदार सिंह सिदार, गुलाब सिंह सिदार और सहायक शिक्षक एलबी सारंगढ़ संतोष कुर्रे, सावित्री सिदार और नरेंद्र सिंह राज, रामशरण सिदार व्याख्याता, तरुण सिंह बहेलिया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रामकुमार कंवर, सहायक ग्रेड 2 आबकारी सस्पेंड हो गए हैं,,,,, सभी का मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई थी।

Related Articles