क्राइमहेडलाइन

CG: छत्तीसगढ़ के 14 श्रद्धालु हादसे का हुए शिकार, ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही टैक्सी की ट्रक से टक्कर

खरगोन/रायपुर 28 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी खरगोन में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रद्धालू ओंकारेश्वर का दर्शन कर उज्जैन दर्शन केलिए जा रहे थे। घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक बड़वाह के पास काटकूट फाटे पर यात्रियों से भरी टैक्सी अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। वाहन में ओंकारेश्वर दर्शन कर लोट रहे एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल हो गए। घटना बुधवार रात 10: 30 बजे की है। घटना में धवी गोभील, शरद गोभील, रुशन नायक, गीतंजली जायसवाल, प्रभा नायक, रवि जायसवाल, सियाराम जायसवाल, भरत लाल नायक, पार्थ जायसवाल, श्याम गोभील, संजीत गोभील, पलक नायक, वाहन चालक जीवन राठौर घायल हुए है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी 14 सदस्यों का दल ट्रेन से उज्जैन आया था। जहां दर्शन के बाद उज्जैन से किराए पर गाड़ी करके ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय काटकूट फाटे के पास सड़क पार कर गुजर रहे ट्रक मे पीछे से गाड़ी अनियंत्रित होकर घुस गई।

 सुचना मिलते ही 108 मौके पर पहुंची। घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। वाहन चालक जीवन सिंह राठौड़ शराब के नशे मे था। उसे गाड़ी को धीरे चलाने के बार बार कह रहे थे। लेकिन चालक ने किसी की नहीं सुनी और तेज गती के कारण ट्रक में पीछे से घुसा दी। हादसे में सभी सदस्य बाल बाल बच गए। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button