ब्यूरोक्रेट्स

CG-ब्रेकिंग : DPI बदले- कमलप्रीत सिंह आयुक्त लोक शिक्षण से हटे….जानिये कौन होंगे अब नये DPI…..उनके बारे में जानिये हर बातें

रायपुर 13 जनवरी 2022। छत्तीसगढ में गुरुवार रात 20 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। 6 जिलों के कलेक्टर सहित 20 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। डॉ कमलप्रीत सिंह स्कूल शिक्षा विभाग के DPI के चार्ज से मुक्त हो गये हैं।  उन्हें शिक्षा सचिव के साथ-साथ DPI का एडिश्नल चार्ज दिया गया था।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

अब उन्हें DPI के चार्ज से  मुक्त किया गया है, जबकि शिक्षा विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी वो संभालते रहेंगे। कमलप्रीत सिंह के बाद सचिव स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सचिव जीएडी, कृषि उत्पादन आयुक्त और जैव प्रोद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी थी। उनमें से सिर्फ आयुक्त लोक शिक्षण से उन्हें मुक्त किया गया है।  आपको बता दें कि कमलप्रीत सिंह को 5 जून 2021 को आयुक्त लोक शिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी थी।

 

कमलप्रीत सिंह के हटने के बाद अब IAS सुनील जैन को नये DPI की जिम्मेदारी दी गयी है। 2009 बैच के IAS सुनील जैन अभी बलौदाबाजार के कलेक्टर थे। सुनील जैन स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। सुनील कुमार जैन प्रमोटी IAS अफसर हैं।

सुनील जैन 1996 में PSC के जरिये डिप्टी कलेक्टर में चयनित हुए और राज्य प्रशासनिक सेवा के तहत कई अहम जिम्मेदारी संभाली। जशपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता बीसी जैन के वरिष्ठ पुत्र सुनील कुमार जैन 2009 बैच के IAS हैं। बलौदाबाजार कलेक्टर से पहले वो महासमुंद जिले के भी कलेक्टर रह चुके हैं।

Back to top button