हेडलाइन

CG BREKING- बच्चीं का शिकार करने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ाया, पिछले 72 घंटे में वन विभाग की टीम ने 2 तेंदुआ …….

 

गरियाबंद 30 नवंबर 2021- गरियाबंद जिले में मासूम बच्चीं सहित 2 ग्रामीणों को मारने वाला आमदमखोर तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है। पिछले 72 घंटे में वन विभाग की टीम ने 2 तेंदुआ को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वही तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी,जिन्हें काफी मशक्कत के बाद पीछे हटाया गया। गौरतलब है कि गरियाबंद जिला पिछले कई महीनों से तेंदुआ के आतंक से थर्राया हुआ है। तेंदुआ के लगातार ग्रामीणों पर हमला कर शिकार बनाये जाने की घटना से ग्रामीण दहशत के सायें में जीने को मजबूर है। ऐसे में वन विभाग की टीम ने एक बार फिर गरियाबंद के बम्हनी गांव के पास जंगल मे आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, जिसमें देर रात फिर से एक बार एक तेंदुआ फंस गया। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। पिंजरे में फंसे तेंदुआ की जानकारी जैसे ही गांव वालों की मिली तो मौके पर तेंदुआ को देखने के लिए भीड़ उमड़ गयी। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ ने एक मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाने के साथ ही ग्राम काजनसरा गांव में 2 लोगों पर हमला कर उन्हे जान से मार दिया था। जिसके बाद वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी वन विभाग की टीम ने एक तेंदुआ 2 किलोमीटर दूर स्थित जंगली क्षेत्र से पकड़ा था। वन विभाग के अधिकारी पकड़े गये तेंदुआं को उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के घने जंगलों में छोड़ने की बात कह रहे है। अफसरों का कहना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों की अनुमति लेने के बाद इस तेंदुआ को भी सुरक्षित टाईगर प्रोजेक्ट में छोड़ दिया जायेगा। वही दूसरी तरफ तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद अब गांव के लोगो ने राहत की सांस ली है।

Back to top button