टॉप स्टोरीज़

CG महंगाई भत्ता ब्रेकिंग : बढ़ेगा छत्तीसगढ़ में भी DA!……. सीएम सचिवालय ने चीफ सिकरेट्री को भेजा पत्र … पढ़िये

रायपुर 24 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़स में कर्मचारियों-शिक्षकों का महंगाई भत्ता जल्द बढ़ सकता है। कर्मचारी-अधिकारियों की मांगों पर अब राज्य सरकार विचार कर रही है। अलग-अलग संगठन लगातार महंगाई भत्ता को केंद्र के समान करने और 7वें वेतनमान के अनुरूप हाउस रेंट बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप रहे हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय को भी इस संदर्भ में ज्ञापन मिला था।

मुख्यमंत्री सचिवालय को मिले डीए में बढ़ोत्तरी और 7वें वेतनमान के अनुरूप हाउस रेंट बढ़ाने संबंधी ज्ञापन के बाद अब राज्य शासन स्तर पर इस संदर्भ में कवायद शुरू हो गयी है। सचिवालय ने चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर इस संदर्भ में कार्रवाई कर सचिवालय को सूचित करने को कहा है।

आपको बता दें कि काफी दिनों से छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों-अधिकारियों और शिक्षकों का महंगाई भत्ता लंबित है। काफी दिनों से कर्मचारी अधिकारी फे़डरेशन के अलावे अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने इस सदर्भ में आवाज बुलंद की है। लिहाजा इस पत्राचार के बाद अब कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गयी है।

Back to top button