CG- DEO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित, इन्हे बनाया गया नया डीईओ

DEO Posting: एसीबी के हाथों घूस लेते गिरफ्तार हुए डीईओ को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह पर सूरजपुर में नये जिला शिक्षा अधिकारी की पोस्टिंग की गयी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक एसीबी ने सूरजपुर के डीईओ राम ललित पटेल को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

हिरासत में 48 घंटे से ज्यादा अवधि तक रहने की वजह से सिविल सेवा नियम के तहत उन्हें निलंबित किया गया है। राज्य सरकार ने उनका निलंबन 15 फरवरी से किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जेडी कार्यालय सरगुजा किया गया है।

वहीं भारती वर्मा प्राचार्य टी संवर्ग शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल नवानगर अंबिकापुर के सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।

Related Articles