हेडलाइन

CG: ड्यूटी से गायब कर्मचारी को जारी हुआ फाइनल अल्टीमेटम, सप्ताह दिन के भीतर जॉइन करें, नहीं तो होगी…

जांजगीर-चांपा 22 मई 2024। कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला जांजगीर-चांपा से प्राप्त जानकारी अनुसार गजेन्द्र कुमार नागेश, भृत्य कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जांजगीर-चांपा गत 6 मई 2023 से बिना सूचना अद्यतन अनुपस्थित हैं।

 

सहायक संचालक उद्यान जांजगीर-चांपा ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को पत्र के माध्यम से कई बार पत्राचार किया गया। किंतु उनके द्वारा पत्र रिसीव नही किया जा रहा है और पत्र मुलतः कार्यालय में वापस हो रहा है। संबंधित को दूरभाष के माध्यम से भी कई बार संपर्क कर तत्काल उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया परंतु आज दिनांक तक उपस्थित नही हुए है। सहायक संचालक उद्यान ने उन्हें तत्काल कार्य पर अपनी उपस्थिति एक सप्ताह के भीतर संबंधित कार्यालय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button