हेडलाइन

CG खाकी बनी फरिश्ता – दर्द से बेचैन गर्भवती के लिए 112 के जवान बने फरिश्ता, जान बचाने पुलिसकर्मी खाट पर गर्भवती को पैदल लेकर …

 

कोरबा 16 अक्टूबर 2021 – कोरबा से खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया है, यहां डायल 112 के जवान वनांचल में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए फरिश्ता बनकर पहूंचे, और पहुंच विहीन गांव तक पैदल पहुचकर महिला को खाट में लेकर गाड़ी तक पहुंचे। पूरा मामला वनांचल ग्राम पतुरिया का है, यहां से कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर रायपुर में सूचना मिला की ग्राम पतुरिया में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, और परिजनों ने मदद की मांग की । जिसके बाद तुरंत नजदीक के डायल 112 के जवानों को सूचना देकर मौके के लिए रवाना किया गया। लेकिन टीम ने देखा की पीड़ित महिला के घर तक 112 वाहन का पहुंचना संभव नहीं था, मामले की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 की टीम पैदल ही पीड़िता के घर तक पहुंची, और प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़प रही पीड़ित महिला को खाट में उठाकर लगभग 1 कि.मी. पैदल चलकर वाहन तक लाया गया एवं महिला को सुरक्षित ईआरव्ही वाहन में बैठाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला को लगभग 60 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुँचाया गया। जहाँ प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य और सुरक्षित है। पीड़ित महिला के परिजन द्वारा डायल 112 टीम को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया । कोरबा SP भोजराम पटेल ने डायल 112 के जवानों के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Back to top button