हेडलाइन

एक्शन मोड में सीएम भूपेश बघेल… सचिवालय में देर रात तक चल रहा है काम लगातार विभागीय बैठक लेकर कार्यों की कर रहे हैं समीक्षा….

रायपुर 20 नवंबर 2022. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लगातार विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही काम में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.आपको बता दें कि
छत्तीसगढ़ सरकार आगामी विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी में लगी हुई है. मुख्यमंत्री सचिवालय में देर रात तक कार्य चल रहा है. दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पुलिस में भी कई अहम बदलाव किये गए थे. वहीं आज मुख्यमंत्री आज नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण विभाग की बैठक लेने जा रहे हैं. दो दिन तक 20 और 21 नवंबर को आयोजित इस महत्वूर्ण बैठक में खास दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं. इसके बाद 22 नवंबर को राजनांदगाँव जिले में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में शरीक होंगे. वहीं 24 नवंबर को केबिनेट की बैठक आयोजित होगी, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है.

Back to top button