कांग्रेस ब्रेकिंग: इस बार 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस देगी मौका, प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा का बयान

रायपुर 23 सितंबर 2023। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बयान के बाद अब नया सियासी समीकरण बनता दिख रहा है। प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछली बार भी पार्टी ने 13 प्रत्याशियों को टिकट दिया था, इस बार 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया जायेगा। सैलजा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा हर संसदीय सीट से दो महिलाएं को टिकट दे। हमने पिछले चुनाव में भी महिलाओं को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया था।

Telegram Group Follow Now

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन खबर है कि अगले महीने के पहले सप्ताह में लिस्ट जारी हो सकती है। पार्टी की चुनाव समिति की बैठक 25 को होने वाली है। उसके बाद एक और फाइनल बैठक होगी, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें नाम फाइनल कर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया जायेगा।

Related Articles

NW News