स्पोर्ट्सहेडलाइन

क्रिकेट ब्रेक : रायपुर में टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया बदला,20 रन से जीत दर्ज कर भारत ने सर्वाधिक टी-20 विजेता बनने का बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

रायपुर 1 दिसंबर 2023। राजधानी रायपुर में आयोजित चौथे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर टीम ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भारत ने 136वां टी-20 मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले पाकिस्तार के नाम 135 टी-20 जीत का रिकार्ड दर्ज है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में चौथा टी-20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

भारत से रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 3 अहम विकेट लिये। पारी के आखिरी 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 30 रन ही बना सका और 20 रन से मुकाबला हार गया। टीम 17 से 20 ओवर के बीच मैथ्यू शॉर्ट और बेन ड्वारशस के विकेट गंवाए। डेथ ओवर्स में दीपक चाहर और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली। इनके साथ मुकेश कुमार ने भी आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई।

रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसे जीतने पर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी। आपको बता दे कि टी-20 में टाई मुकाबलों के बाद भी अब सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकलता है। उन नतीजों को भी जोड़ें तो भारत अब तक 139 जीता है। भारत अपने घरेलू मैदान पर 14 टी-20 सीरीज से अजेय है। टीम को आखिरी हार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मिली थी, तब ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता था।

Back to top button