ज्ञानेश कुमार देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त बने, 1988 बैच के इस IAS का शानदार रहा है काम, जानिए उनके बारे में…

Gyanesh Kumar Election commission Of India: ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे राजीव कुमार की जगह लेंगे। इससे पहले ज्ञानेश चुनाव आयुक्त थे और गृह मंत्रालय में अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने सहकारिता, संसदीय कार्य और रक्षा जैसे कई मंत्रालयों में सचिव के रूप में भी काम किया है।

आईएएस ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) हैं। इस नए कानून के तहत चुनाव आयोग के प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीश की जगह अब गृह मंत्री को चयन समिति में शामिल किया गया है। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार अब तक चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। वे पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव थे और 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए। कुमार अनुच्छेद 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में भी काम किया है। कुल मिलाकर, कुमार का एक लंबा और प्रभावशाली प्रशासनिक करियर रहा है।

अमित शाह के साथ किया है काम

ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के पूर्व IAS अधिकारी हैं। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी भी रहे, जब अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया गया था। वह सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Related Articles