हेडलाइन

शिक्षा विभाग आदेश: शिक्षा सचिव का कलेक्टरों को पत्र, निशुल्क-बाल शिक्षा समिति की बैठक 15 दिन में कराकर, प्रतिवेदन किया तलब

रायपुर 27 जून 2024। निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक 15 दिन के भीतर करानी होगी। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा है कि निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है।

इस समिति की बैठक 15 दिन के भीतर आयोजित कराकर विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। आपको बता देंकि जिलास्तरीय कमेटी में कलेक्टर के अलावे एसपी, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम कमिश्नर, सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मिशन संचालक डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर, डीईओ, एक प्रचार्य और एक पालक को शामिल किया गया है।

 

 

Back to top button