Technology

Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन

Google ने किया Find My Device Network लांच

Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन  Find My Device Network की घोषणा गूगल ने पिछले साल की थी और उसके बाद से इसकी लगातार टेस्टिंग हो रही थी,यह डिवाइस बहुत जल्द लांच होने की सम्भावना है तो आइये आपको बताते है ये डिवाइस कैसे वर्क करेगा तो बने रहिये अंत तक-

Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन

Read Also: Mehandi Design: हथेलियों पर बनाये सुन्दर और अट्रैक्टिव मेहंदी बूटे,देखे नया डिजाइन

जल्द लांच करेगा गूगल 

गूगल ने Find My Device Network की लॉन्चिंग की जानकारी अपने एक ब्लॉग के जरिए दी है। गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क की शुरुआत अमेरिका और कनाडा से हुई है और अन्य देशों में भी इसका अपडेट जारी किया जा रहा है। गूगल ने ब्लॉग में है कि Find My Device Network की मदद से आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस को आसानी से और सुरक्षित तरीके से खोज सकेंगे।
Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन
अधिकतर सबसे बड़ी दिक्कत डिवाइस के ऑफलाइन मोड में होती है। गूगल ने Find My Device Network के साथ इस समस्या को दूर कर दिया है। गूगल ने कहा है कि Find My Device Network से कनेक्टेड डिवाइस को ट्रैक करने के लिए डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स फोन के बंद होने के बाद भी अपने फोन को ट्रैक कर सकेंगे। पिक्सल के अलावा इसका सपोर्ट जल्द ही अन्य कंपनियों के फोन और गैजेट में मिलेगा।

Back to top button