इंडियन रेल्वे

Holi Special Train: इन रूटों से चलेगी यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट

इन रूटों से चलेगी यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train: इन रूटों से चलेगी यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन शुरू करने का एलान किया है. होली की छुट्टी और लंबे सप्ताहांत के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से बान्‍द्रा टर्मिनस और हावड़ा की दो जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेन शुरू होंगी,आइये आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Holi Special Train: इन रूटों से चलेगी यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट

Read Also: ऑटोसेक्टर में तहलका मचा रही Yamaha की शानदार बाइक,देखे ऑन रोड कीमत

इंदौर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी नंबर 09047 बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर स्‍पेशल 18 और 25 मार्च 2024 सोमवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 06.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी नंबर 09048 इंदौर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 19 एवं 26 मार्च 2024 मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन, नागदा एवं रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. दोनों दिशाओं के स्टॉपेज में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन स्‍टेशनों है. ट्रेन में 6 एसी चेयरकार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉकी श्रेणी के कोच हैं.

Holi Special Train: इन रूटों से चलेगी यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट

इंदौर हावड़ा सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन– गाड़ी नंबर 09335 इंदौर हावड़ा सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च 2024 शुक्रवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्‍जैन एवं शुजालपुर होते हुए रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी नंबर 09336 हावड़ा इंदौर सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च, 2024 रविवार को हावड़ा से 17.45 बजे चलकर शुजालपुर, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशन पर ठहराव के साथ मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर स्‍टेशन पहुचेगी.

Holi Special Train: इन रूटों से चलेगी यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट

इसका स्टॉप देवास, उज्‍जैन के अलावा संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय नगर, सासाराम, डेहरी ओन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस गोमो, धनबाद,आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्‍टेशन है. इसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

Back to top button