बिग ब्रेकिंग

जंगल में इंसानी खोपड़ी: बीच जंगल में इंसानी खोपड़ी का कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, एक माह के भीतर हुई मौत

 

बालोद 8 March 2024 ।
कोतवाली थाना इलाके के जंगल में इंसानी खोपड़ी का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि वह खोपड़ी जिस किसी की होगी उसकी मौत एक माह के भीतर हुई होगी। फिलहाल पुलिस खोपड़ी को वहां मौके से लाकर मर्ग कायम करने हुए फ़ॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके के बालोद दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग से लगे दैहान गांव के जंगल में कुछ लोगों ने इंसानी खोपड़ी का कंकाल देखा। जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मौके पर मर्ग पंचनामा की कार्यवाही कर खोपड़ी को लाया।

जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे ने कहा कि खोपड़ी को फ़ोरेंसिक लैब भेजा जायेगा। जंगल में मिले कंकाल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत महीने भर पहले हुई होगी जो जांच में स्पष्ट होगा। सबसे पहले खोपड़ी की पहचान की जायेगी। जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है।

Back to top button