हेडलाइन

मैं जिंदा हूं : सरपंच, उसके बेटे और सचिव ने बुजुर्ग दंपत्ति को बताया मृत, तीनों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

सक्ती 2 अप्रैल 2024।सक्ती जिले के नंदेली गांव में पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां जिम्मेदारों ने जिन्दा व्यक्ति को मुर्दा बता दिया। जिसके चलते वह शासन की योजनाओं से वंचित थे। मामले में एसपी से शिकायत के बाद अब तीन लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले नंदेली गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग दम्पत्ति को पिछले कई सालों से पंेशन नहीं मिल रहा था। जिसके बाद जब दम्पत्ति ने पेंशन नहीं मिलने का कारण जानने की कोशिश की तो पता चला कि नंदेली पंचायत के सरपंच, सचिव और सरपंच के पुत्र के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। फिर अपने आप को जिन्दा साबित करने लिए बुजुर्ग दम्पत्ति सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहे लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

आखिर में थक हार कर पूरे मामले की शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की। जांच में ग्राम पंचायत नंदेली की सरपंच हेमलता जन्मेजय चंद्रा, सचिव देवेंद्र जांगड़े और सरपंच पुत्र दोषी पाये गये। जांच पूरी होने के बाद सरपंच, सरपंच पुत्र और पंचायत सचिव के खिलाफ जैजैपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

Back to top button