सड़क पर गूंजी किलकारी: प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, आनन फानन में पहुंचाया अस्पताल

अंबिकापुर 2 अप्रैल 2024।अंबिकापुर जिले में एक महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला अस्पताल से गर्भ जांच करा कर वापस घर लौट रही थी इसी दौरान बीच रास्ते पर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने बच्चे को जन्म दे दिया।

जानकारी के मुताबिक एक गर्भवर्ती महिला अपने गर्भ की जांच कराने के लिए मानपुर से अंबिकापुर निजी नर्सिंगग होम पहुंची हुई थी। जहां जांच के बाद निजी होम द्वारा महिला से कहा गया कि उनका प्रसव उस दिन के बजाय अन्य दिन होने की बात कही। जिसके बाद महिला अपने घर जाने के लिए निकली और खरसिया नाला के पास बस में बैठी और घर जा रही थी।

इसी दौरान वह बीच में ही बस ड्रायवर को बस रोकने के लिए कहा और बस से नीचे उतर गई। लेकिन उस समय गर्भवर्ती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी थी। जिसके चलते वह बस से उतरकर फल दुकान के सामने बैठी और एक बच्ची को जन्म दिया। जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सुचना दी और एम्बुलेंस की सहायता से महिला और बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज मातृ शिशु अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

BMO के खिलाफ डाक्टरों ने खोला मोर्चा, स्वास्थ्य मंत्री व CMHO से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई, अब डाक्टरों ने...

Related Articles