हेडलाइन

IED ब्लास्ट : CRPF का जवान हुआ घायल, चौपर से रायपुर रेफर करने की तैयारी में …

बीजापुर। बीजापुर आइईडी ब्लास्ट में CRPF का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम रवि कुमार है। जानकारी के मुताबिक घायल जवान के दाएं पैर के एड़ी और बांए हाथ में गंभीर चोट आई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बीजापुर में ऐसे ही एक ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया था।

जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के पंडेमुर्गा के नजदीक आइईडी ब्लास्ट हुआ। जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है।

खबरों के अनुसार घायल जवान सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन में पदस्थ है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर ही और भी आइईडी प्लांट किए जाने की संभावना जताई है। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और बीडीएस की टीम पहुंच गई है। इलाके में सर्च आपरेशन भी शुरू किया गया है। जवान की हालत फिलहाल स्थिर हैं।

Back to top button