बिग ब्रेकिंग

जम्बो ट्रांसफर- सरगुजा एस.पी ने विभाग में की बड़ी सर्जरी, कोतवाली टीआई भेजे गए लाईन, राहुल को मिली जिम्मेदारी, 83 स्टाफ का किया गया …..

सरगुजा 11 अक्टूबर- सरगुजा एस.पी. अमित तुकाराम कामले ने विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए कोतवाली टीआई अनूप एक्का को लाईन अटैच कर दिया है, वही कोतवाली की नई जिम्मेदारी राहुल तिवारी को दी गयी है। इसके साथ ही एसपी ने 2 एएसआई सहित करीब 83 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। देखिये किसे कहा भेजा गया।

पूरी लिस्ट देखने पहले दिख रही लिस्ट को क्लिक करे और फिर नीचे दिख रहे तीर के निशान को क्लिक करें

[pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/10/Transfer-List-1-1.pdf” title=”Transfer List 1″] [pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/10/Transfer-List-2-1.pdf” title=”Transfer List 2″]

 

Back to top button