पॉलिटिकलहेडलाइन

खड़गे आज छत्तीसगढ़ में: कृषक-श्रमिक सम्मेलन के जरिये बड़े वोट बैंक को साधने की तैयारी, श्रमिक पेंशन योजना होगी शुरू, किसानों को 1895 करोड़ की बंटेगी राशि

रायपुर, 28 सितम्बर 2023/ राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

भूपेश बघेल 28 सितम्बर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की तहसील भाटापारा के ग्राम सुमाभाठा में आयोजित ’कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 28 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आयेंगे और वहां से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम सुमाभाठा हेलीपेड पहुंचेंगेे। मुख्यमंत्री ग्राम सुमाभाठा में आयोजित ’कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम पश्चात ग्राम सुमाभाठा से दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आएंगे।

Back to top button