Automobile

Ninja की बजेगी पुंगी, खूबसूरत कीमत पर लॉन्च हो रही नई Triumph Daytona 660, जाने कीमत

ट्रायम्फ (Triumph) लगातार भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपना विस्तार कर रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक ट्रायम्फ डेटोना 600 (Triumph Daytona 660) को उतार सकती है। कंपनी ने इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अपनी इस नई बाइक को कंपनी ने वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। माना जा रहा है कि यह ट्रायम्फ लाइन-अप में 660 cc सेगमेंट में सबसे महंगी बाइक होगी।

Ninja की बजेगी पुंगी, खूबसूरत कीमत पर लॉन्च हो रही नई Triumph Daytona 660, जाने कीमत

Triumph Daytona 660 बाइक की लॉन्चिंग

कंपनी की बाइक ट्रायम्फ डेटोना 600 (Triumph Daytona 660) की लॉन्च डेट का खुलासा तो अभी नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जून के आखिर तक या जुलाई महीने की शुरुआत में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतार देगी। अपनी इस नई बाइक को कंपनी ने डीलरशिप स्टोर तक पंहुचा दिया है।

Read more : टैंकर वाहन ने बाईक को मारी टक्कर, एक ने मौके पर दूसरे ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान तोड़ा दम…

इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे। जिसमें पहला सेटिन ग्रेनाइट, दूसरा सिफायर ब्लैक और तीसरा कार्निवल रेड कलर है। इस बाइक के फ्रंट में कंपनी ने ट्विन-पोड हेडलैम्प्स दिए हैं। वहीं अग्रेसिव लुक के लिए इसमें मसक्यूलर फ्यूल टैंक और एक फेयरिंग भी लगाए हैं।

Triumph Daytona 660 बाइक का इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो ट्रायम्फ डेटोना 600 (Triumph Daytona 660) बाइक में आपको 660cc का इन-लाइन, थ्री-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। जिसकी क्षमता 11,250 rpm पर 93.70 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,250 rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है।

Ninja की बजेगी पुंगी, खूबसूरत कीमत पर लॉन्च हो रही नई Triumph Daytona 660, जाने कीमत

इसका इंजन 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगा। कंपनी इसमें तीन मोड्स भी देने वाली है। जिसमें पहला रेन (Rain), दूसरा रोड (Road) और तीसरा स्पोर्ट (Sport) मोड शामिल है। इस बाइक का निर्माण ट्यूबूलर स्टील पेरीमीटर फ्रेम पर हुआ है। इस बाइक में बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी डुअल-चैनल ABS का फीचर भी देने वाली है।

Back to top button