Automobile

अब नहीं होगी Bike खरीदने में जेब खाली! ऐसे आधी से भी कम कीमत पर लाएं टीवीएस स्पोर्ट

आजकल लोगों की जरूरतें बढ़ती जा रही है। लेकिन आज इस आपके दौर में हर चीज को खरीदने के लिए बजट की बात नहीं होती है, जिससे हालांकि घर में ऐसी जरूरी चीजों की खरीदारी तो करनी ही पड़ती है। जब बाइक खरीदने की बात आती है। तो उसके लिए काम आपके पास ₹100000 तक का बजट होना चाहिए तभी आप मार्केट की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक खरीद पाएंगे।

अब नहीं होगी Bike खरीदने में जेब खाली! ऐसे आधी से भी कम कीमत पर लाएं टीवीएस स्पोर्ट

यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो मायूस ना हो यहां पर मार्केट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का सेकंड हैंड ऑफर लाए हैं। जिससे आप सिर्फ 30 से ₹25,000 के बीच में खरीद सकते हैं। यहां पर हम बात कर रहे हैं सेकंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट बाइक के बारे में।

₹25000 के बजट में TVS Sport

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए शोरूम पर जाते हैं। तो आपको 75 से 85,000 रुपए तक के बीच में रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन इतना बजट आपके पास नहीं है तो परेशान ना हो। यहां ₹25000 के बजट में आपको यूज्ड टीवीएस स्पोर्ट बाइक खरीदने का ऑफर लाए। तो विभिन्न वेबसाइट पर लिस्ट किए गए है।

2017 TVS Sport कीमत 20 हजार

ग्राहकों के लिए टीवीएस स्पोर्ट बाइक को खरीदने का शानदार मौका DROOM वेबसाइट पर मिल रहा है, जिससे यहां पर TVS Sport के साथ लिस्ट की गई जानकारी में बताया गया है, कि 2017 मॉडल की बाइक है। इस बाइक के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गई है। जोकि 45 हजार किलोमीटर तक चलाई गई है।

Read more : CG : कोल स्कैम मामले में निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चैरसिया की कोर्ट में पेशी, EOW ने मांगी 15 दिन की रिमांड

2019 TVS Sport कीमत 28,000 रुपये

टीवीएस स्पोर्ट का यूज्ड बाइक ऑफर ओएलएक्स पर मिल रही है, जिसके लिए 28,000 रुपये कीमत मांग की गई है, तो ये 2019 मॉडल की बाइक है जो 25,500 किलोमीटर चल चुकी है, जिसकी बाइक दिल्ली की लोकेशन में है

अब नहीं होगी Bike खरीदने में जेब खाली! ऐसे आधी से भी कम कीमत पर लाएं टीवीएस स्पोर्ट

2016 TVS Sport कीमत 18,000 रुपये

सेकेंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट खरीदने ऑफर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट है, जिससे यहां पर बाइक 2016 मॉडल की है। इस बाइक के लिए 18,000 रुपये की डिमांड की गई है। हालांकि यहां पर आप को फाइनेंस प्लान नहीं मिल रहा है।

Back to top button