हेडलाइन

Pariksha Pe Charcha 2023 : PM बोले : मेरी भी परीक्षा….38 लाख स्टूडेंट्स से सीधा संवाद…पीएम की पैरेंट्स को सलाह….

नई दिल्ली 27 जनवरी 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 38 लाख स्टूडेंट्स से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव से बचने के बच्चों को टिप्स दे रहे हैं. पीएम मोदी आज बच्चों से परीक्षा पे चर्चा के 6वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं. साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है. देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं.

बता दें कि इस साल परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए लगभग 38.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या (15.73 लाख) से दोगुना है. ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें.

Back to top button