PM मोदी कई जिलों से कलेक्टरों से करेंगे बात…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में रहेंगे मौजूद …

रायपुर 22 जनवरी 2022। प्रधानमंत्री मोदी आज देश के कई कलेक्टरों से बातचीत करेंगे और सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ में भी कई जिलों से वो योजनाओं का फीडबैक लेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे. बातचीत प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन चुनौतियों का पता लगाने में मदद करेगी जिनका सामना किया जा रहा है.

Telegram Group Follow Now

पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं. ये सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात दोपहर 12:00 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण गोपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को ऑनलाइन राशि जारी करने के साथ ही खाद्य विभाग एवं राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे ।

Related Articles

NW News