गैजेट्स

जल्द लांच होगा सनसनी बैटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला POCO का किलर स्मार्टफोन,देखे

सनसनी बैटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला POCO का किलर स्मार्टफोन

जल्द लांच होगा सनसनी बेटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला POCO का किलर स्मार्टफोन,देखे मार्केट में कई कम्पनिया अपने नये से नए और फाडू स्मार्टफोन लांच कर चुकी है लेकिन आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जो इंडिया में बहुत जल्द लांच होने वाला है तो बने रहिये अंत तक और जानिए POCO के सॉलिड स्मार्टफोन की परफॉरमेंस-

जल्द लांच होगा सनसनी बैटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला POCO का किलर स्मार्टफोन,देखे

Read Also: नई नवेली दुल्हनों के हाथो की शोभा बढ़ाएगा लाल रंग का चूड़ा,देखे लेटेस्ट कलेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक पोको C61 दो स्टोरेज में लॉन्च
Poco C61 फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत $90 यानी करीब 7,499 रुपये हो सकती है।
6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत भारत में $102 यानी लगभग 8,499 रुपये हो सकती है।
आप नीचे दिए गए फ़ोन के एल्बम में देख सकते हैं कि Poco C61 काले, नीले और हरे जैसे तीन रंगों में दिखाई दे रहा है।
ऑनलाइन देखने में Redmi A3 की याद आई है। यह भी कहा जा रहा है कि Poco C61 का रिब्रांड वर्जन भी बन सकता है।
रेंडर में फोन के पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मैड्यूल देखा जा सकता है। सामने की तरफ वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन और फ्लैट फ्लोर है।
राइट साइड पर पावर और कीमती बटन देख सकते हैं। इसके अलावा नीचे की तरफ बैक पैनल पर पोको की ब्रांडिंग दी गई है।

जल्द लांच होगा सनसनी बैटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला POCO का किलर स्मार्टफोन,देखे

Poco C61 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार पोको C61 में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान की जा सकती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: पोको सी61 में यूजर्स को परफॉरमेंस के लिए एंट्री लेवल का हेलियो जी36 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह 4जीबी और 6जीबी रैम + 64 जीबी तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है। इसके साथ स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है।
  • कैमरा: पोको सी61 में यूजर्स को बैक पैनल पर डुअल कैमरा मिल सकता है। जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.08-मेगापिक्सल का अन्य लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: नए पोको मोबाइल में USB-C पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
  • अन्य: फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, ऑडियो के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक स्पीकर, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 5 भी दिया जा सकता है।

Back to top button