हेडलाइन

प्रधान पाठक सस्पेंड : स्कूली बच्ची के घायल होने के मामले में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, पत्थर खदान पर भी हुआ एक्शन

धमतरी 13 जुलाई 2023। धमतरी के कोकड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों की शिकायत पर ग्राम में संचालित पत्थर खदान एवं 2 अवैध क्रेशर को खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए आज पत्थर खदान को बंद एवं 2 अवैध क्रेशर को सील किया है। इस खदान में होने वाले विस्फोट से आसपास के गांव के घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका के कारण ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत की थी।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

खनिज विभाग द्वारा आज ग्राम कोकड़ी के पत्थर खदान की जांच की गई। यह पत्थर खदान कई वर्ष पूर्व से वैध लायसेंस के साथ संचालित था। 12 जुलाई को घटित घटना में बच्ची को चोट आई थी, जिसके कारण ग्राम वासियो ने शिकायत कर इसको बन्द कराने की मांग की थी। जिस पर आज खनिज विभाग की टीम द्वारा इसकी जांच की गई। तय मानकों का पालन नही करने के कारण पत्थर खदान को सील किया गया है। पत्थर खदान संचालक द्वारा घायल बच्ची के ईलाज का पूरा खर्च देने की बात उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष लिखित में दिया गया।

वहीं कमल नारायण सोनवानी प्रधानपाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कोकडी़ द्वारा घटित घटना को गंभरता से नही लिये जाने और तत्कालिक उपचार व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं करने तथा कानूनी कार्यवाही नही किये जाने जैसे कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के कंडिका 3 में प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल पाया गया जिसके कारण कमल नारायण सोनवानी प्र. प्रधानपाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कोकडी़ को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Back to top button