शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

प्रमोशन रद्द ब्रेकिंग : प्रमोशन आदेश को किया गया रद्द…10 दिन के भीतर काउंसिलिंग के जरिये होगी पदोन्नति… DEO ने NW न्यूज से कहा…

सरगुजा 4 नवंबर 2022। शिक्षक प्रमोशन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही। सरगुजा में पदोन्नति निरस्त कर दी गयी है। 2 नवंबर को सहायक शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी किया गया था, लेकिन प्रमोशन को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रमोशन आदेश को निरस्त करने का आदेश दिया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा ने NW न्यूज 24 से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। डीईओ संजय गुहा ने कहा कि …

शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी किया गया था, लेकिन पदोन्नति को लेकर आयी शिकायत को देखते हुए पदोन्नति आदेश को रद्द कर दिया गया है, अब काउंसिलिंग के जरिये पदांकन किया जायेगा। 10 दिन के भीतर काउंसिलिंग के जरिये पदोन्नत शिक्षक का पदांकन कर दिया जायेगा। आज स्थानीय अवकाश है, कल से काउंसिलिंग के सदर्भ में प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी

संजय गुहा, DEO, सरगुजा

आपको बता दें कि 2 नवंबर को जारी प्रमोशन आदेश में सभी विकासखंड के लिए अलग-अलग पदोन्नति आदेश व्यक्तिगत तौर पर जारी किये गये थे। लेकिन प्रमोशन के बाद हुई पोस्टिंग को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आयी थी, जिसके बाद अब प्रमोशन आदेश को निरस्त कर नये सिरे से काउंसिलिंग के जरिये प्रमोशन किया जायेगा। कई शिक्षकों की शिकायत ये थी कि DPI के निर्देश के मुताबिक पदोन्नति नहीं की गयी है। पदांकन में दिव्यांग, महिला सहित अन्य शर्तों के उल्लंघन की बात कही जा रही थी। इस संदर्भ में शिक्षक नेता शिव मिश्रा ने भी शिकायत की थी। उन्होंने डीईओ और कलेक्टर को लिखित शिकायत की थी।

आपको बता दें कि इससे पहले बलरामपुर में भी पदोन्नति निरस्त की गयी थी. वहां भी अब काउंसिलिंग के जरिये प्रमोशन का आदेश दिया गया है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। इधर सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालय का भी पदोन्नति आदेश रद्द कर दिया गया है।

Back to top button