Renault Boreal: रेनो की नई 7-सीटर एसयूवी का टीज़र जारी, लॉन्चिंग जल्द संभावित

नई दिल्ली। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault जल्द ही अपनी नई एसयूवी को बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने इस आगामी कार का नाम Renault Boreal रखने की घोषणा सोशल मीडिया के ज़रिए कर दी है। लॉन्च से पहले इस कार का टीज़र वीडियो भी जारी किया गया है, जिससे ऑटोमोबाइल जगत में उत्साह बढ़ गया है।
Renault Boreal: रेनो की नई 7-सीटर एसयूवी का टीज़र जारी

सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा
Renault की ओर से Renault RD ट्विटर अकाउंट पर 7 सेकंड का एक टीज़र वीडियो साझा किया गया है। इसमें गाड़ी के रियर हिस्से पर Renault Boreal नाम और कंपनी का नया लोगो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। टीज़र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस गाड़ी को आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा।
किस मॉडल को मिलेगा Boreal नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Renault Boreal नाम का इस्तेमाल Renault Duster के सात सीटों वाले वर्जन के लिए किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नई एसयूवी Duster की लंबी व्हीलबेस वेरिएंट हो सकती है, जो 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी।
पहले लॉन्च होगी नई Duster
रेनो Boreal के लॉन्च से पहले कंपनी की योजना है कि पांच सीटों वाली नई जनरेशन Duster को भारतीय बाजार में पेश किया जाए। हालांकि इसके नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि 2025 की शुरुआत तक दोनों मॉडलों को क्रमशः पेश किया जा सकता है।
क्या भारत में भी होगी लॉन्च?
Renault Duster भारत में पहले ही एक लोकप्रिय एसयूवी रही है। ऐसे में Renault Boreal की भारत में लॉन्चिंग की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। अगर यह 7-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में आती है, तो यह Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।