स्कूल ब्रेकिंग: DPI ने स्कूल के समय में बदलाव को लेकर JD व DEO को जारी किया निर्देश, पढ़िये शाला संचालन को लेकर क्या है निर्देश

रायपुर 3 अप्रैल 2024। प्रदेश में अप्रैल महीने में ही पारा 40 के पार पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप और भीषण गरमी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में समय का बदलाव किया है। DPI ने इस संदर्भ में सभी संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। ये आदेश सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा।

डीपीआई की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक 4 अप्रैल से प्रदेश के सभी स्कूलों में समय बदल जायेगा। इसके तहत एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल की शाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। वहीं वैसी कक्षाएं जहां दो पालियों में कक्षाएं लगती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी। ये आदेश 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू होगी।

 

वन रक्षक भर्ती : फिजिकल के लिए परीक्षा स्थल में किया बदलाव, जानिये अब कहां होगी ये परीक्षा

Related Articles