बिग ब्रेकिंग

फ्लाइट में 179 यात्रियों में 125 मिले कोरोना पॉजेटिव…… एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप… चेकआउट के बाद कराया गया था टेस्टिंग

मोहाली 6 जनवरी 2022। कोरोना ने देश में कोहराम मचा दिया है। एक ही फ्लाईट से 179 लोगों में से 125 लोग कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। ये पहली बार है, जब एक फ्लाइट में आये इतने लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दरअसल ये फ्लाइट इटली से पंजाब आयी थी। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जब एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग हुई तो 125 यात्री संक्रमित मिले हैं।

सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने 125 यात्रियों को कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के  90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले.

कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है. नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं. इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं.

Back to top button