पॉलिटिकल

ED छापा: श्रम मंत्रालय में पहुंची ED की टीम… चल रही है दस्तावेजों की जांच और पूछताछ

रायपुर, 22 फरवरी 2023। ईडी की कार्रवाई जारी है। खबर है कि ईडी की टीम श्रम आयुक्त दफ्तर में जांच-पड़ताल की है। साथ ही इस दौरान अफसरों से भी पूछताछ की जा रही है। ईडी की छापेमारी से हडकंप मच गया है क्योंकि सोमवार- मंगलवार को कर्मकार मंडल के चेयरमैन सत्री अग्रवाल के घर छापेमारी की थी।

सनी अग्रवाल से करीब 12 घंटे पूछताछ हुई थी। खबर है कि सन्नी के बयान के आधार पर श्रमायुक्त दफ्तर में जांच पड़ताल चल रही है। हालांकि जांच किन बिंदुओं पर हो रही है, उसे लेकर कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी है। ईडी की टीम श्रमायुक्त दफ्तर इंद्रावती भवन पहुंची तो उस वक्त अफसरों की मीटिंग चल रही थी।

सूत्र बताते है कि उस वक्त अन्य श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ईडी की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। फिलहाल जांच जारी है।

Back to top button