पॉलिटिकल

बड़ी खबर : शरद पवार छोड़ेंगे NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद, किताब के विमोचन पर बड़ा ऐलान..

मुंबई 2 मई 2023। देश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। सीनियर लीडर व एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला लिया है। अपनी पुस्तक के प्रकाशन के समय उन्होंने कहा मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट लेने का फ़ैसला लिया है।

 एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। पवार ने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। 82 साल के मराठा क्षत्रप शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। जानकारी ये भी आ रही थी कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ बीजेपी सरकार में शामिल हो सकते हैं।

पुस्तक विमोचन पर शरद पवार ने कहा, कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है. इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता. मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए. पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? शरद पवार आखिरी बार 2022 में ही चार साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे। अब एनसीपी के नये प्रमुख को लेकर अटकलें तेज हो गयी है।  

Back to top button