हेडलाइन

VIDEO- अमित शाह की बैठक शुरू , बीजेपी दफ्तर में स्वागत की औपचारिकता व तामझाम नहीं, सीधे पहुंचे मीटिंग रूम

रायपुर 22 जुलाई 2023। भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनावी मंथन शुरू हो गया है । गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। आज की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जानकार बताते हें कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावे घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल सहित शीर्ष नेता बैठक में मौजूद हैं। बैठक में आज चुनाव का बीजेपी ब्लू प्रिंट तैयार करेगी।

खबर है कि पार्टी की तरफ से कराये गये सर्वे रिपोर्ट पर आज की बैठक में चर्चा होगी। घोषणा पत्र के बिंदु भी तय कर लिये जायेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक चल रही है। 90 विधानसभा के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बैठक में समीक्षा की जायेगी। वहीं पीएम मोदी के होने वाले दो प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा होगी।

Back to top button