हेडलाइन

CG – कांस्टेबल के ट्रांसफर पर प्रभारी और स्टॉफ ने दी ऐसी विदाई…सम्मान पाकर भावुक हुए आरक्षक ने कहा,17 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब….

धमतरी…. किसी भी विभाग के अधिकारी हो या कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मिला हुआ सम्मान उनके लिए महत्वपूर्ण होता है,जिसके लिए वो हमेशा समर्पित रहते है… लिहाजा पदस्थापना चाहे कहीं भी हो कितने भी वक्त के लिए हो पूरा स्टॉफ एक परिवार की तरह साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, इस बीच प्रक्रिया के मुताबिक तबादला होने पर उनके स्टॉफ के द्वारा उन्हें सम्मान के साथ विदाई देकर रवाना किया जाता है, यह पल एक कर्मचारी के लिए बेहद खास होता है।

वहीं धमतरी के मेचका थाना में पदस्थ आरक्षक गोपी सोनकर का बीते दिनों रूद्री थाना के लिए तबादल हुआ, जिसके बाद मेचका थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे सहित पूरे स्टॉफ ने विदाई समारोह का आयोजन कर शॉल,श्रीफल भेंट कर उन्हें ससम्मान रवाना किए,इस यादगारों लम्हों को देखकर जवान सहित पूरा स्टॉफ भावुक हो गए… इस दौरान आरक्षक के चेहरे पर खुशियां भी झलक रही थी कि उनके स्टाफ ने इस पल को उनके लिए बेहद खास बना दिया जो उनके जीवन में पहली बार हो रहा था।

आरक्षक गोपी सोनकर ने बताया कि 2008 पुलिस भर्ती में वह आरक्षक के लिए चयनित हुए,और उन्हें ड्यूटी करते हुए तकरीबन 17 वर्ष वर्ष होने जा रहा है, इस दौरान कई थानों में पोस्टिंग हुई फिर तबादला हुआ लेकिन आज तक किसी ने भी इतने सम्मान के साथ उसका बिदाई नहीं किया था, यह सब कुछ उनके लिए नया था… उन्होंने कहा कि वह मेचका थाने में उसका कार्यकाल पांच महीने ही रहा, जो उनके लिए बहुत यादगार बन गया।

बताया कि मेचका थाना प्रभारी सर मैंने बहुत कुछ सीखा वह हमेशा अपने स्टाफ का सपोर्ट करते है,एक परिवार की तरह सभी को साथ लेकर चलते हैं,मेरा ट्रांसफर होने पर प्रभारी सर सहित पूरे टीम ने मुझे सम्मान पूर्व विदाई देकर उस पल को मेरे लिए बहुत खास बना दिया, मेरे पूरे कार्यकाल में यह पहली बार था, जब मेरा तबादला हुआ तो किसी प्रभारी सर ने विदाई समारोह का आयोजन कर मुझे सम्मान दिया,यह पल मेरे लिए ताउम्र के लिए यादगार बन गया जिसे मैं हमेशा समेटकर रखूंगा,इस दौरान मेचका थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे सहित, प्रधान आरक्षक नकुल नेताम, आरक्षक योग सोम, गिरीश सोम, बाबूलाल मरकाम, दिनेश रात्रे भोजलाल प्रजापति और रमेश सोनबेर ने आरक्षक गोपी सोनकर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किए।

Back to top button