क्राइम

तेज रफ्तार पुलिस वैन ने कार को टक्कर मारी, टक्कर में 6 साल की बच्ची की मौत, पांच घायल….हादसे के बाद फरार हुए तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड…

गुरुग्राम 16 जनवरी 2023: फरीदाबाद से गुरुग्राम की तरह गलत साइड से आ रही पुलिस वैन ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी. हादसे में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. कार में सावर दो और बच्चों समेत पांच लोग घायल हैं. इतना ही नहीं गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पुलिस वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.

रविवार सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे में एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चों सहित पांच लोग और दो महिलाएं और कार चालक घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, इमरजेंसी रिस्पांस वाहन ग्वाल पहाड़ी थाना क्षेत्र में गलत दिशा में जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में शामिल पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने कहा,”दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर वैन चालक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.”

घायलों में से एक के पति विश्वजीत ने एएनआई को बताया कि उनकी पत्नी, सास और देवर तीन बच्चों के साथ दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे. विश्वजीत ने कहा, “मेरी बेटी आज जिंदा होती अगर पुलिस अधिकारी उसे दुर्घटनास्थल से भागने के बजाय अस्पताल ले गए होते.”

पुलिस ने दुर्घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 427, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच चल रही है.

Back to top button