शिक्षक सत्याग्रह पदयात्रा में कोरिया के शिक्षक भी होंगे शामिल, राजधानी में शिक्षक संघर्ष मोर्चा दिखायेगा अपनी ताकत

बैकुण्ठपुर 30 सितंबर 2024। छतीसगढ़ शिक्षक मोर्चा संघ के प्रांतीय निकायों के आह्वान पर बैकुण्ठपुर प्रेमाबाग में छत्तीसगढ़शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोरिया की अति आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे 02 अक्टूबर राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ संघर्ष मोर्चा के “सत्याग्रह पद यात्रा” में कोरिया जिले से अधिकाधिक शिक्षकों के सम्मिलित होने के संबंध में योजना तैयार की गई

बैठक में (छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ,सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, शालेय शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ )संघर्ष मोर्चा के प्रान्तीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के प्रांत,जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी एवं सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हक और अधिकार की लड़ाई हेतु सत्याग्रह पद यात्रा के जरिये पूर्व सेवा की गणना की मांग कर क्रमोन्नत वेतन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर इस पद यात्रा में उपस्थित होकर अपनी मांगो को पुरजोर तरीके से उठाना है

ज्ञात हो कि शिक्षकों को 2018 में सविलियन तो दिया गया किंतु उससे पूर्व की 15 से 20 वर्ष की सेवा को शून्य कर दिया गया जिसकी वजह से अब जबकि पुरानी पेंशन योजना लागू की गई तो पेंशन हेतु शिक्षक एल बी संवर्ग की सेवाकाल की गणना 2018 से की जा रही है सविलियन से पूर्व की सेवा की गणना पेंशन हेतु भी नही की रही है जिससे एल बी संवर्ग को रिटायरमेंट के समय मात्र 20 से 31 परसेंट पेंशन प्राप्त होगा जिससे प्रत्येक एल बी शिक्षक को 15 से 20 हजार पेंशन कम मिलेगा जिससे हमारा बुढ़ापा सुरक्षित नहीं है और यदि हमारी सविलियन से पूर्व की सेवा पेंशन हेतु जोड़ी जाती तो हमे 50 प्रतिशत पूर्ण पेंशन प्राप्त होता

CG - पुलिस ट्रांसफर : TI सहित बड़े पैमाने पर ASI, एएसआई का हुआ तबादला,आदेश जारी... देखें पूरा सूची...

शासन की इस गलत नीति का मोर्चा पुरजोर तरीके से विरोध करता है और शिक्षको को भरोसा दिलाता है कि मोर्चा उनके साथ इस तरह का अन्याय बिल्कुल नही होने देगा

और यही नहीं साथियों हमारी 15 से 20 वर्षो की सेवा की गणना करके क्रमोन्नत वेतन की भी मांग मोर्चा करता है जिससे कई साथियों को दो दो क्रमोन्नत वेतन का लाभ मिलेगा
तो आइए साथियों कमर कस लीजिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ कदम से कदम मिलाकर वक्त है अपनी आवाज को बुलंद करने का वक्त है क्रांति की मशाल को थामे रखने का वक्त है पुनः वही जज्बा और हौसला दिखाने का जो हमने सविलियन के समय दिखाया था
वक्त आ गया है ये बताने का कि शिक्षक जब जब सड़क पर उतरा है अपना हक व अधिकार लिया है

इस बैठक में प्रांतीय सह संचालक अशोक लाल कुर्रे,प्रांतीय पदाधिकारी अशोक गुप्ता,
जिला संचालक गण बीरेन्द्र तिवारी,विश्वास भगत, बिजेंद्र नाथ यादव,हरिकांत अग्निहोत्री,ब्लाक अध्यक्ष रूपेश सिंह,रवि पांडेय,चेतनारायण कश्यप, मो मुर्तजा,रमेश कुमार,मुरलीधर पटेल,महेश शिवहरे,आश्रित तिर्की,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,सुरेश शर्मा,मनोज कुमार कोरी,योगेंद्र कुमार पटेल,सुजीत कुमार गुप्ता,सुरेंद्र कुमार सिंह,लीला राम रनतेश ,विक्रम कुमार पटेल,राजू यादव, दीपक तिर्की समेत जिला और ब्लॉक के पदाधिकारी और शिक्षक गण उपस्थित थे

Related Articles

NW News