हेडलाइन

CG- रिटायरमेंट के बाद पेंशन भुगतान का मुद्दा पहुंचा मुख्यमंत्री के पास, जनदर्शन में ही CM ने दिया अफसरों को निर्देश

2 साल से पेंशन नहीं मिल रही, पेंशन दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

रायपुर, 27 जून 2024।  जनपद पंचायत धरसीवा से सेवानिवृत्ति कर्मचारी अब्दुल जमील जनदर्शन पहुंचे। उन्होंने बताया कि 2 साल से उनका पेंशन प्रकरण लंबित है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने श्री जमील को आश्वस्त किया कि उनकी पेंशन की दिक्कत अब दूर हो जाएगी।

जनदर्शन में एक युवक ने नवनिर्मित तक्षशिला परिसर में एडमिशन दिलाने मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एडमिशन दिलाने के निर्देश कलेक्टर रायपुर को दिए। जनदर्शन में कैंसर पीड़ित एक मरीज मोना सोनी आई। उन्होंने बताया कि बाल्कों में उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनके प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

Back to top button