हेडलाइन

स्कूल में चोरी : लोहे का ग्रिल तोड़कर स्कूल में घुसे चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान, दो नाबालिग चोर सहित तीन गिरफ्तार

कबीरधाम 27 जून 2024। स्कूल में चोरी करने तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं। दरअसल स्कूल के प्राचार्य रूपेन्द्र लाल चंद वर्मा शास.उ.मा.वि. मडमडा जयराम साहू ने थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया कि खिडकी में लगे लोहे के एंगल को लोहे के राड से तोडकर खिडकी में लगे शटर को राड से उखेडकर अंदर प्रवेश कर स्कूल के अंदर रखे सामान चोरी होने का उल्लेख था।

स्कूल में चोरी पर पुलिस ने तुरंत ही संज्ञान लिया। मामले में पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी, इस दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में इनपुट मिला। पुलिस ने आरोपी मनोज यादव एवं दो अपचारी बालकों से पूछताछ किया गया जो तीनों ने ग्राम मडमडा के रूपेन्द्र लाल चंद वर्मा शास.उ.मा.विद्यालय से कम्प्यूटर सामान चोरी करना स्वीकार किये आरोपी मनोज यादव के कब्जा से 02 नग acer कंपनी का मानिटर ,02 नग सीपीयू acer कंपनी का, 03 नग वीजीए केवल,एक नग लोहे का राड एवं दोनो अपचारी बालकों से 02 नग acer कंपनी का मानिटर, एक नग कम्प्यूटर पावर केवल, 06 की-बोर्ड एक नग माऊस कुल जुमला कीमती 53500/- रूपये जप्त किया गया ।

कम्प्यूटर सामिग्री मानीटर 06 नग सी.पी.यू. 02 नग, की-बोर्ड 11 नग, माऊस 11 नग , कम्प्यूटर पावर केवल 11 नग, वीजीए केबल 7 नग, ईको माईक सेट 04 सेट, साऊंड सिस्टम वायर 03 सेट जुमला कीमती- 73500/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध  कमांक 119/24 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण के आरोपी मनोज यादव पिता कोमल यादव उम्र 18 साल 04 माह निवासी मडमडा एवं दोनो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर आरोपी मनोज यादव को न्यायालय पण्डरिया एवं दोनो अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय पेश किया गया ।आरोपी मनोज यादव का जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया एवं दोनो अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव दाखिल किया गया।

 

Back to top button