शिक्षक/कर्मचारी

..तो DEO पर होगी कार्रवाई : DPI का कड़ा पत्र, 25 अप्रैल तक व्याख्याताओं से जुड़ी ये जानकारी, पढ़िये आदेश

रायपुर 22 अप्रैल 2023। पदोन्नत व्याख्याताओं की सीनियरिटी लिस्ट को लेकर DPI ने एक बार फिर से संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। दरअसल डीपीआई ने 10 अप्रैल को पत्र जारी कर वर्ष 2017 में टी संवर्ग पर पदोन्नत व्याख्याताओं के वरिष्ठता निर्धारण को लेकर जानकारी मांगी थी। डीपीआई ने सभी जेडी और डीईओ को लिखा था कि 14 मार्च 2017 की स्थिति में व्याख्याता टी संवर्ग पर पदोन्नत उच्च श्रेणी शिक्षक और प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की जानकारी 20 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध कराये।

लेकिन 20 अप्रैल तक कई जिलों ने सूची डीपीआई को उपलब्ध नहीं करायी, जिसके बाद दोबारा से डीपीआई ने पत्र जारी कर सभी जेडी और डीईओ से 25 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जानकारी मांगी है। डीपीआई ने कड़ा पत्र जारी करते हुए लिखा है ….

उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के द्वारा दिनांक 03.02.2017, दिनांक 10.03.2017 एवं दिनांक 14.03.2017 की स्थिति में व्याख्याता टी संवर्ग पद पर पदोन्नत उ.श्रे. शिक्षक / प्र.पा.प्रा.शाला की जानकारी दिनांक 20.04.2023 तक चाही गयी थी, किंतु कुछ जिलों की जानकारी आज पर्यन्त अपेक्षित है। अतः संदर्मित पत्र द्वारा चाही गयी जानकारी सहायक संचालक स्थापना एवं कक्ष लिपिक स्थापना के हरते दिनांक 25.04.2023 को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें विलंब से जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में वरिष्ठता सूची में सुधार हेतु प्रकरणों पर विचार नहीं किया जाएगा। दिनांक 25.04 2023 पूर्वान्ह 11.30 बजे के पश्चात विलंब की स्थिति में संपूर्ण जवाबदेही संबंधित कर्मचारी एवं संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

उप संचालक, डीपीआई, छत्तीसगढ़

Back to top button