लेटेस्ट न्यूज़

Today Gold-Silver Price: शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी जाने 10 ग्राम के भाव

शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी

Today Gold-Silver Price: शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी जाने 10 ग्राम के भाव,बढ़ती जनसँख्या और बढ़ती महगाई के चलते हर किसी चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है आइये आज हम आपको सोने और चांदी के लेटेस्ट दामों से अवगत कृते है तो बने रहिये अंत तक-

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

Today Gold-Silver Price: शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी जाने 10 ग्राम के भाव

Read Also: मार्केट जैसा स्वादिष्ट और लाजवाब पनीर टिक्का बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में

सोने का लेटेस्ट प्राइस (latest price of gold)

वित्तीय वर्ष के दूसरे तीसरे दिन ही सोने और चाँदी के दामों में उछाल देखने को मिला सोने की कीमत 1700 रुपये के करीब चढ गई. कल एमसीएक्स पर गोल्ड ने 68890 के नए रिकॉर्ड लेवल को टच किया था. वहीं, आज भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

Today Gold-Silver Price: शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी जाने 10 ग्राम के भाव

ग्लोबल मार्केट में सोने का रिकार्ड (Gold record in global market)

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज कॉमेक्स पर गोल्ड का रेट रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. यहां पर पहली बार गोल्ड का भाव 2286 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.इसके अलावा पिछले 7 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 100 डॉलर तक की तेजी देखने को मिली है

Today Gold-Silver Price: शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी जाने 10 ग्राम के भाव.

चांदी की कीमतों में दिखी तेजी (There was a rise in silver prices)

इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है.कॉमेक्स पर चांदी का भाव 25.50 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.वहीं,एक्सपर्ट का मानना है कि जून की फेड रिजर्व मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है.

Today Gold-Silver Price: शादी सीजन के चलते सोने के दामों ने पकड़ी तेजी जाने 10 ग्राम के भाव

ऐसे करे चेक (check like this)

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं.इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं.आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. IBJA और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज दोनों की तरफ से हो गोल्ड के रेट्स जारी किए जाते हैं.यह रेट अलग-अलग शुद्धता के हिसाब से जारी किए जाते हैं. सोने की इन कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज नहीं होते हैं.इन कीमतों के ऊपर टैक्स और मेकिंग चार्ज लगने के बाद ही आपको बाजार में गोल्ड की ज्वैलरी मिलती है!

Back to top button